न्यूज डेक्स मध्यप्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा मशहूर शायर एवं गीतकार असद भोपाली के शताब्दी वर्ष पर “प्यार बांटते चलो” स्मृति समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उर्दू अकादमी के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर किया गया। निदेशक डॉ. नुसरत मेहंदी ने बताया कि असद भोपाली उन शायरों में शुमार है, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने बेहतरीन नगमों से भोपाल का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक और शायर प्रो. अतीकुल्लाह, प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी, रशीद अंजुम और परवेज अख्तर ने असद भोपाली के व्यक्तित्व और संगीत में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि दी। शायर हसन फतेहपुरी ने काव्यांजलि और शोएब अली खान ने असद भोपाली की दो गजलों की संगीतमय प्रस्तुति भी दी।