मॉडल टाउन कम्यूनिटी सेंटर में 10.30 बजे शुरू होगी ओपीडी
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। श्री रामसरन दास भयाना मेमोरियल (आरएसडीबीएम) ट्रस्ट की ओर से अब हर सप्ताह निशुल्क ओपीडी काआयोजन किया जाएगा। बृहस्पतिवार को पहली ओपीडी का शुभारंभ मॉडल टाउन कम्यूनिटी सेंटर में होगा। सुबह 10.30 बजे ओपीडीके शुभारंभ पर मेयर मनमोहन गोयल, जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, डॉ. अनिल बिरला और सुभाषगुप्ता मुख्य रूप से शामिल होंगे। आरएसडीबीएम ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भयाना ने बताया कि ओपीडी 2.30 बजे तक चलेगी। सुपरस्पेशिलिटी ओपीडी में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम से गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी के डॉ. अरविंद खुराना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डॉ. सुभाष जांगीड, दिल रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित गोयल, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. वरुण मित्तल बुजुर्गों की जांच करेंगे।
सात तरह के टेस्ट मुफ्त होंगे
ओपीडी में कुल आठ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे और ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बोन डेंसिटी, ईसीजी, बीडीटी, सीबीसी औरआरटीपीसीआर टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी ओपीडी केदौरान किया जाएगा। सुमित भयाना ने बताया कि यह ओपीडी सिर्फ बुजुर्गों के लिए होगी।