केडीबी के सीतामाई तीर्थ की मिट्टी का संग्रह कर की पूजा अर्चना, पटना के सीता महातीर्थ में समाहित होगी केडीबी के सीतामाई तीर्थ की मिट्टी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 6 सितंबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान ने कहा की रामलला मन्दिर अयोध्या में बने ये देश दुनिया के लोगों की इच्छा थी, जिसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत भाजपा सरकार ने गत माह निर्माण कार्य आरंभ किया है जिसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। आज डॉ संजय पासवान केंद्रीय सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रलाय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया के सेक्टर 8 स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या के रामलला मन्दिर के बाद सीता जी के तीर्थो का भी जीर्णोद्धार अति आवश्यक हो जाता है ।
उन्होंने कहा कि वे स्वंय सीता भूमि (बिहार) की सन्तान हैं , सीता देश दुनिया की माता है और हमारी बहन बेटी और बुआ है। डॉ पासवान ने कहा उनको सीता जी के तीर्थ सीतामाई स्थल की जानकारी प्राप्त हुई जिसके चलते उन्होंने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीतामाई मन्दिर तीर्थ पंहुचकर पूजा अर्चना की व मिट्टी का संग्रह किया औऱ कहा कि पटना में बनने वाले सीता महातीर्थ में सीतामाई की पवित्र मिट्टी समायोजित की जाएगी ।
इस अवसर पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया ने पूर्व मंत्री पासवान का कुरुक्षेत्र पंहुचने पर जोरदार स्वागत किया। उलेखनीय है कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ डॉ संजय पासवान अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और सूरजभान कटारिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहें हैं। आज डॉ संजय पासवान का कुरुक्षेत्र में स्वागत करने वालों में रामलाल आर्य, जगमिंद्र बैरागी ,राहुल सुविधा, सुमेर चन्द सैनी, मास्टर शमशेर सिंह, राजेंद्र गगसीना, जोगिंदर गर्ग, चौ.रमेश बैरागी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।