नगर परिषद ने जिला विकास योजना के लिए रूपरेखा की तैयार
एससीएसपी कम्पोनेंट के तहत 30.50 लाख, अन्य एससी कम्पोनेंट में 68 लाख
सामान्य कम्पोनेंट में 56.95 लाख तथा अन्य सामान्य कम्पोनेंट में 107 लाख की राशि की जाएगी खर्च
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के विकास के लिए नगर परिषद की तरफ से जिला विकास योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार शहर की गलियों, नालियों, चौपालों, सामुदायिक केन्द्रों तथा अन्य विकास कार्यों पर 262.45 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस राशि से शहर के लगभग सभी वार्डों में विकास कार्य किए जाने प्रस्तावित है। विधायक सुभाष सुधा ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद थानेसर की तरफ से जिला विकास योजना वर्ष 2020-21 के तहत विकास कार्य करवाने की रुपरेखा तैयार कर ली है। इस प्रस्ताव पर जैसे ही बैठक के सदस्यों की मोहर लगेगी तो विकास कार्यों पर काम शुरु कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एससीएसपी कम्पोनेंट के तहत 30.50 लाख की राशि वार्ड 5 में गलियों के निर्माण कार्य, वार्ड 31 में आईपीबी सडक़ निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। इसके साथ ही अन्य एससी कम्पोनेंट में 68 लाख रुपए की राशि से वार्ड 4 में वाल्मीकि चौपाल, वार्ड 12 में रविदास सामुदायिक सेंटर, वार्ड-5 कीर्ति नगर में सामुदायिक केन्द्र पूरा करने, सभी वार्डों में गलियों की लाईटों, वार्ड 4 भीमराव अम्बेडकर भवन का निर्माण तथा रतगल वाल्मीकि धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सामान्य कम्पानेंट के तहत 56 लाख 95 हजार रुपए की राशि से सैक्टर 8 में गली निर्माण कार्य, वार्ड 13 छोटी रतगल में आईपीबी गली निर्माण कार्य, वार्ड-19 में पीवीसी पाइप डालने तथा गलियों की मुरम्मत का कार्य, वार्ड 23 व 26 में इंटर ब्लाकिंग गली का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इसी तरह अन्य सामान्य कम्पोनेंट के तहत 107 लाख रुपए की राशि से वार्ड 1 जिंदल पार्क के पास सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा करवाना, वार्ड 7 में भगत सिंह पार्क के पास सामुदायिक केन्द्र, वार्ड 12 में पार्कों की मुरम्मत, सैक्टर 13 में साधु मंडी के पास पार्क की मुरम्मत, सैक्टर 13 में फैमिली पार्क की मुरम्मत, वार्ड 22 में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा करवाना, वार्ड 24 में बैरागी धर्मशाला, वार्ड 24 में सनातन धर्म विद्यापीठ लाईब्रेरी में कमरे का निर्माण, वार्ड 31 में सुनार धर्मशाला, थीम पार्क के नजदीक सैनी समाज धर्मशाला में हाल का निर्माण, लक्ष्मण चौंक के पास सुनार धर्मशाला, थानेसर के विभिन्न क्षेत्रों के लोहे व सिमेंट के बैंच खरीदने तथा एलईडी लाईटस लगाने व सास्वत धर्मशाला के निर्माण कार्य पर खर्च किया जाएगा।