मुख्यमंत्री प्रतिनिधि करनाल संजय बठला, निदेशक संजय भसीन, केडीबी मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने लिया आरती में भाग
अब ब्रहमसरोवर की तर्ज पर सन्निहित सरोवर पर भी रोजाना होगी आरती
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री ब्राहमण एवं तीर्थोद्घार सभा की तरफ से सन्निहित सरोवर के पावन तट पर वामन द्वादशी मेले के पर्व के समापन अवसर पर सन्निहत सरोवर की भव्य आरती की गई। इस आरती के दौरान सन्निहित सरोवर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया और सभी पूरी श्रद्घा से इस आरती में सन्निहित सरोवर की पूजा अर्चना कर आरती में भाग लिया। वामन द्वादशी मेले के समापन अवसर पर जहां भगवान वामन की शोभा यात्रा निकाली गई और भगवान वामन को नौका विहार करवाया गया। वहीं सन्निहित सरोवर की सांध्यकालीन भव्य आरती का आयोजन किया गया।
वामन द्वादशी मेले के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि करनाल संजय बठला, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय बसीन, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, श्री ब्राहमण एवं तीर्थोद्घार सभा के सरंक्षक जय नारायण शर्मा, प्रधान पवन शास्त्री, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, सभा के कुलदीप शर्मा गोल्डी, विश्वकांत शर्मा, केडीबी सदस्स राजेश शांडिल्य, विजय नरुला, श्याम बतरा, केके कौशिक, सीता देवी, डा. सत्यदेव ने मंत्रोच्चारण के बीच सन्निहित सरोवर की आरती की है। अब इस आरती को कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक और उनके शिष्य रोजाना करेंगे। आरती के पश्चात श्री ब्राहमण एवं तीर्थोद्घार सभा के सरंक्षक जय नारायण शर्मा सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।