लाडवा, पिहोवा व शाहबाद को शामिल किया अटल भू-जल योजना में, 189 ग्राम पंचायतों पर रहेगा फोकस, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए आदेश
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 18 सितंबर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लाडवा, शाहबाद व पिहोवा ब्लाक में भू-जल में सुधार लाने के लिए सरकार की अटल भू-जल योजना में शामिल किया गया है। इन तीन ब्लाक के करीब 189 गांवों पर भी विशेष फोकस रखा जाएगा। इन सभी गांवों में लोगों को पानी बचाने व पानी का सदुयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त मुकुल कुमार शनिवार को लुघ सचिवालय एनआईसी कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को अटल भू-जल योजना को अमलीजामा पहनाने के आदेश दिए और कहा कि सभी जिलों में उपायुक्त पूरी मेहनत व लगन के साथ मेरा पानी मेरी विरासत के तहत लोगों को पानी बचाने व पानी का सही उपयोग करने के बारे में जागरूक कर रहे है। इस योजना को धरातल पर लाकर पानी को बचाने का काम करना है।
उपायुक्त ने कहा कि अटल भूजल योजना के तहत भू-जल में सुधार लाने के लिए सभी विभागों को साथ मिलकर काम करना होगा। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी को बचाने का संकल्प लेना होगा। इस कार्य को लेकर जागरूकता गतिविधियों पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। इस जिला के तीन ब्लॉक को इस योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत पिहोवा ब्लाक के 51 गांवों, शाहबाद के 65 तथा लाडवा के 75 गांवों पर फोकस रखा जाएगा। इस योजना के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की टीमों द्वारा भौर सैयदां, संधोली, गढ़ी रोडान,सुरमी, चनालहेड़ी सहित अन्य गांवों में काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी मेहनत व लगन के साथ काम करे ताकि लक्ष्य को हासिल किया जा सके। सिंचाई विभाग के एसई अरविंद कोशिक ने अटल भू-जल योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा लक्ष्य को हासिल करने के लिए भावी योजना को सबके समक्ष रखा। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ सतबीर कुंडु, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिला, एनवाईके से नीशा, पीओ भूषण पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।