न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। 20 जनवरी 2020 को हाऊसिंग बोर्ड में अपने घर जा रहे 21 वर्षीय युवक बलकार की बाइक सवारों ने पीछे से गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में अब गवाहों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की महिला मुकेश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे बेटे बलकार की 20 जनवरी 2020 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने पवन उर्फ पोपन तथा रावण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जोकि अब भी जेल में बंद है। मामले की सुनवाई कोर्ट जींद में चल रही है। इस मामले में वह और उसका बड़ा बेटा गुलजार गवाह है। उसके बेटे गुलजार ने 10 सितम्बर को बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नम्बर से कॉल आई। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वह बब्लू खटकड़ बोल रहा है। यदि मां-बेटे ने मामले में गवाही दी तो दोनों को जान से मार देगें। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति और पटियाला चौक निवासी अक्षय सिंगरोहा ने उसे भी उसके मकान के पास बंद मार्केट में आकर धमकी दी थी।
आरोप लगाया कि उसे तथा उसके बेटे को जान से मारने की धमकी जेल में बैठे रावण तथा पवन उर्फ पोपन के कहने पर दी जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल रावण, पवन उर्फ पोपन, अक्षय और बब्लू को नामजद कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मां और बेटा एक मर्डर मामले में गवाह है। उनको कोर्ट में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।