सड़कें उखाड़ने के बाद पड़े मलबे से परेशान हैं कॉलोनीवासी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। स्कीम नंबर 19 में कई माह से उखाड़ी सड़कें दोबारा नहीं बनाने और ठेकेदार द्वारा मलबा डालने से नाराज कालोनी निवासियों ने रविवार सुबह मुख्य डाकघर के पास गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। प्रशासन की तरफ से पहुंचे सुरक्षा एजेंट विनोद ने कालोनी निवासियों को जल्द तहसीलदार और नगर परिषद अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर आधे घंटे बाद ही जाम खुलवा दिया। उसके बाद काफी देर तक भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया और दोबारा गोहाना रोड जाम कर दिया। उसके बाद मौके पर तहसीलदार अजय सैनी पहुंचे और कालोनी निवासियों के साथ सड़कों का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने इस मामले में नगर परिषद की लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन किया। जिसके बाद नगर परिषद की तरफ से एमई सुमित और जेई जय जैन पहुंचे।
उन्होंने मौके पर ही दो जेसीबी बुलाकर सड़कों पर डाले गए मलबे को उठवाना शुरू किया। नगर परिषद अधिकारियों को सोमवार से सड़कों की मेंटेनेंस शुरू करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद कालोनी निवासी सहमत हुए और मामला शांत हुआ।-जाम में एंबुलेंस भी फंसी, बस चालक के साथ हुआ विवाद-गोहाना रोड पर जाम की वजह से एंबुलेंस और दूल्हे की गाड़ी भी फंस गई। हालांकि लोगों ने तुरंत रास्ता देते हुए एंबुलेंस का वहां से निकलवाया। वहीं दूल्हे की गाड़ी एक साइड से होते हुए निकली। कालोनी निवासियों ने जब दोबारा जाम लगाया, तो एक प्राइवेट बस वाले ने जबरदस्ती जाने का प्रयास किया। जिससे एक व्यक्ति को बस की मामूली सी टक्कर भी लगी। जिससे बस चालक के साथ विवाद हो गया। काफी कहासुनी हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति संभाली।
अमरूत ठेकेदार ने डाली थी पाइप लाइन-अमरूत योजना के तहत शहर में नगर परिषद बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डाल रही है। कुछ माह पहले स्कीम नंबर 19 में भी पाइप डालने के लिए सड़कों को उखाड़ा गया। पाइप दबाने के बाद ठेकेदार को सड़क की मेंटेनेंस भी करनी थी। लेकिन ठेकेदार ने यहां मलबा डाल कर ऐसे ही छोड़ दिया। कालोनी निवासियों ने बताया कि सड़क ऊबड़-खाबड़ होने से लोग चोटिल हो रहे हैं। जिससे उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
मेंटेनेंस कराई जाएगी : जैननगर परिषद के जेई जय जैन ने बताया कि ठेकेदार ने सेटलमेंट के लिए मिट्टी डाली थी। ताकि खोदाई के बाद मिट्टी का जितना जमाव होना है, हो जाए। जो अतिरिक्त मिट्टी थी, वो जेसीबी लगाकर उठवा कर किसी खाली जगह डलवाई जा रही है। सोमवार से सड़क की मेंटेनेंस का काम शुरू हो जाएगा। कालोनी निवासियों से बात हुई है। तहसीलदार भी मौके पर आए थे।