न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सेफ हाऊस में एक युवक ने 18 सितम्बर दोपहर बाद चाकू से बाजू की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही तैनात पुलिस कर्मचारियों को इस घटना की सूचना मिली तो आनन-फानन में युवक को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां युवक का प्राथमिक उपचार कर वापस सेफ हाऊस भेज दिया, लेकिन दोबारा फिर उसके पेट में दिक्कत हुई तो वापस उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि लड़की को वन स्टॉप सैंटर (सखी) में भेज दिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या करने की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
सेफ हाऊस में तैनात एएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि 15 सितम्बर को अराधना साहनी सैशन जज जींद के आदेश पर दबलैन गांव का विजय और भैंसवाल गांव की युवती तन्नू को 27 सितम्बर तक सेफ हाऊस में रखा गया था। 18 सितम्बर दोपहर सदर थाना गोहाना पुलिस पहुंची। जहां लड़की के परिजनों ने तन्नू के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वह लड़की तन्नू से बातचीत कर ही रहे थे कि अंदर रसोई से कुछ आवाज आई।
उन्होंने अंदर जाकर देखा तो लड़का विजय सब्जी काटने वाले चाकू से हाथ की नसें काट रहा था। उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसको छुट्टी दे दी और फिर उसे वापस सेफ हाऊस ले जाया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि सेफ हाऊस में एक युवक द्वारा नसें काटकर आत्महत्या करने की कोशिश करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घायल युवक के बयान लिए हैं। युवक ने बताया कि परिजनों के दबाव में उसकी पत्नी तन्नू ने उसके खिलाफ बयान दिए हैं। इसी को देखते हुए उसने यह कदम उठाया है।