न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा इतिहास और सांस्कृतिक अकादमी के निदेशक प्रोफेसर रघुवेन्द्र तंवर ने सर छोटू राम के जीवन और उन द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों को लेकर 800-800 पन्नों के 5 वॉल्यूम लिखे है। अहम पहलू यह है कि इस पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह ने गत्त दिवस गुरुग्राम में किया। निदेशक प्रोफेसर रघुवेन्द्र तंवर ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर हरियाणा इतिहास एवं सांस्कृतिक अकादमी का मुख्यालय नंदा जी स्मारक पर स्थापित किया गया है।
इस अकादमी की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है कि हरियाणा के इतिहास से जुड़े हर लम्हे को एकत्रित किया जाए और उनका संग्रह करके पुस्तक तैयार की जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को हरियाणा के इतिहास और संस्कृति से रुबरु होने का अवसर मिले। इन्हीं तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए ही किसानों के मसीहा सर छोटू राम के जीवन पर आधारित पुस्तक लिखी गई है। इस पुस्तक के 5 वॉल्यूम है और प्रत्येक वॉल्यूम के 800 पन्ने है।
इस पुस्तक का विमोचन गत्त दिवस गुरुग्राम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री मनेाहर लाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम के चेयरमैन सुभाष बराला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, दीपेन्द्र हुड्डा, नवीन जिंदल सहित पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे।