न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 42 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थी हैं- होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट से स्टैफी फौगाट, इमसॉर से प्रदीप कुमार, कोमल रानी, अंशु, प्रीति वशिष्ठ, पायल मग्गू, बिजेन्द्र सिंह, शिव कुमार जगरवाल व रितू, कामर्स से गुंजन, साक्षी सिंघाल व मेघा सैनी, विधि से रचना, सुक्रम, संदीप, प्रीत सिंह, शैल, अमन मलिक व विवेक कुमार, फार्मासुयटिकल साइंसेज से सपना सैनी, मोहिनी बजाज व संदीप कुमार धीमान, समाजशास्त्र से मिथलेश, भूगोल से विशाल सिंह, राजनीति विज्ञान से राकेश कुमार, लोक प्रशासन से राजवंती, सांख्यिकी से पारूल सैनी व सरिता, कैमिस्ट्री से ज्योति व सितेंद्र, फिजिक्स से मंजू बाला, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से गुरदयाल सिंह, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से नवीन दारा, अंग्रेजी से इंद्रजीत सिंह व वीना रानी, संस्कृत से संध्या व सीमा, हिन्दी से ललित कुमार, संगीत से अलिशा रानी व महिमा, विजुअल आर्ट्स से अनिल कुमार व सुमन सैनी।