कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा होंगे मुख्यातिथि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से हरियाणा के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को सांय 6ः00 बजे आर.के. सदन में आयोजित होगा। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कवि सम्मेलन में मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा होंगे।
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तथा आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरियाणा के शहीदों की याद में हरियाणा शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।
कवि सम्मेलन के विषय में जानकारी देते हुए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि अरुण जैमिनी दिल्ली से, दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद से, प्रीति अग्रवाल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से, डॉ. महेंद्र शर्मा दिल्ली से, मास्टर महेंद्र झज्जर हरियाणा से शामिल होंगे। सभी कविगण अपनी कविताओं के माध्यम से देश के शहीदों को नमन कर माँ भारती का गुणगान करेंगे।