न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि सुरजेवाला और कांग्रेस हमेशा देश के बारे में बुरा ही सोचते हैं। कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर भाजपा को देश के भविष्य की सुपारी लेने वाली पार्टी करार दिया था। अब कांग्रेसी नेता सुरजेवाला के इस बयान पर विज तमतमाए हुए हैं। उनहोंने भी सुरेजवाला पर तीखा शाब्दिक प्रहार किया है। सुरजेवाला के आरोपों पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला को ऐसा क्यों लगता है , वो देश के बारे में हमेशा बुरा क्यों सोचते है , उन्होंने कहा कि ये देश आज तक न किसी से मिटा है न मिटेगा। उन्होंने कहा कि ये देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बन्द पड़े दिल्ली जाने वाले रास्तों पर संज्ञान लेने के बाद हरियाणा सरकार ने अधिकारियों की हाई लेवल कमेटी गठित की थी। जिस कमेटी ने किसान नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन बैठक में एक भी किसान नहीं पहुंचा। ऐसे में क्या अब सरकार फिर किसानों के साथ बात करने के लिए नया दिन और नई तारीख तय करेगी। इस सवाल के जवाब में विज ने कहा कि इस सारी बातचीत के बारे में सुप्रीम कोर्ट को भी अवगत करवा दिया जाएगा और इसके बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे सुप्रीम कोर्ट के जो भी आदेश होंगे उनकी पालना की जाएगी।