ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में शीश नवाने के बाद कुरुक्षेत्र से रवाना हुई टीम
हौसला अफजाई के लिए एसजीपीसी खेल सचिव तेजिंदर सिंह पढ्ढा भी हैं टीम के साथ
खेलों को बढ़ावा देने के लिए एसजीपीसी प्रधान उठा रही हैं आवश्यक कदम : खेल सचिव
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली-हरियाणा सीमा पर करवाए जा रहे टूर्नामैंट में एसजीपीसी की कबड्डी टीम भी अपने जौहर दिखाएगी। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर कुंडली एवं टीकरी सीमा पर चल रहे आंदोलन में संयुकत किसान मोर्चा द्वारा २६ सितंबर तक करवाए जा रहे टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए श्री अमृतसर से रवाना हुई कबड्डी टीम एसजीपीसी खेल सचिव तेजिंदर सिंह पढ्ढा के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र पहुंची। बुधवार सुबह टीम के सभी सदस्य ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष नतमस्तक हुए। टीम की विजय के लिए बाबा सुच्चा सिंह ने गुरु चरणों में अरदास की।
इस दौरान एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, धर्म प्रचार कमेटी मैंबर जत्थेदार तजिंदरपाल सिंह लाडवा, सिख मिशन हरियाणा के सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौंगोवाल, सब ऑफिस सुपरवाईजर सुखदेव सिंह, इंटर्नल एडिटर बेअंत सिंह, गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह, लेखाकार जज सिंह, सुखविंदर सिंह ने टीम को प्रोत्साहित किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के खेल सचिव तेजिंदर सिंह पढ्ढा ने बताया कि संस्था की प्रधान बीबी जगीर कौर के दिशा-निर्देश पर एसजीपीसी की कबड्डी टीम संयुकत किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली सीमा कुंडली एवं टीकरी बार्डर पर करवाए जा रहे टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही है।
उन्होंने आशा जताई कि इस टूर्नामेंट में एसजीपीसी की टीम अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल करेंगी। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी की प्रधान बनने के बाद से ही बीबी जगीर कौर ने युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। परिणामस्वरूप शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की साबत सूरत कबड्डी की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा रही है। पंजाब में पिछले दिनों हुई अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में एसजीपीसी की कबड्डी टीम ने तीन प्रतियोगिताओं में विजय हासिल कर टूर्नामैंट कप जीता और एक श्रृंखला में दूसरा स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि अब एसजीपीसी की यह टीम संयुकत किसान मोर्चा द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में भी भाग लेगी। एक प्रश्र का जवाब देते हुए खेल सचिव ने बताया कि संस्था द्वारा सिखी स्वरूप में हॉकी व बॉस्केट की टीम भी तैयार की जा रही है। यही नहीं, भोपाल में होने वाली राष्ट्र स्तरीय श्रृंखला में भी सिखों की सर्वोच्च संस्था एसजीपीसी की हॉकी टीम भाग लेगी। इस दौरान सचिव तेजिंदर सिंह पढ्ढा ने टीम के कप्तान सतनाम सिंह, कोच मेजर सिंह व सहायक कोच मनप्रीत सिंह को सिरोपा पहना कर आशीर्वाद दिया।