जस्टिस सोमनाथ अग्रवाल (सेवानिवृत्त) को किया गया जांच आयोग नियुक्त
कैबिनेट ने दी मंजूरी, आयोग एक महीने के भीतर जांच करके राज्य सरकार को सौंपेगा रिपोर्ट
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 28 अगस्त, 2021 को करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए घटनाक्त्रम की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सोमनाथ अग्रवाल (सेवानिवृत्त) को जांच आयोग नियुक्त किया है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
आयोग 28 अगस्त, 2021 को करनाल में उत्पन्न परिस्थितियों के साथ-साथ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग तक के घटनाक्त्रम की जांच करेगा।आयोग 28 अगस्त, 2021 को उक्त परिस्थिति के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाएगा और पुलिस की कार्रवाई में करनाल उप-मंडल दंडाधिकारी आयुष सिन्हा की भूमिका की जांच भी करेगा। आयोग आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से एक मास की अवधि के भीतर जांच पूरी करके राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।