न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध हथियार रखने के आरोप में योगेश उर्फ योगी पुत्र सतीश कुमार वासी नंद कालोनी पेहोवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 01 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी की पहचान पर अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में राजा पुत्र सेनी वासी मदकरीमपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुभाष चंद्र ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 21 सितम्बर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में हवलदार बलदेव सिंह, कर्मबीर सिंह, संजीव कुमार व एसपीओ गुरदेव सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में मैन चौक पेहवा पर मौजूद थी कि हवलदार को गुप्त सूचना मिली कि एक लडका जिसका नाम योगेश पुत्र सतीश कुमार वासी नन्द कालोनी पेहवा डाण्ढ पेहवा रोड पर कैची कट के पास ढाण्ड की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़ा है । उसके पास एक देशी कट्टा है। जिसने नीले रगं की टी-शर्ट व काले रंग की जीन्स पहनी हुई है ।
अगर रेड की जावे तो वह देशी कट्टा सहित काबू आ सकता है । हवलदार ने गुप्त सूचना बारे सभी साथी मुलाजमान को बताया। पुलिस टीम को डाण्ढ पेहवा रोड कैची कट के पास एक लडका दिखाई दिया। जिस पर असला होने के शक के आधार पर उसको काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम योगेश उर्फ योगी पुत्र सतीश कुमार वासी नन्द कालोनी पेहवा बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बिना रौंद के बरामद हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी योगेश पुत्र सतीश कुमार वासी नन्द कालोनी पेहवा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 01 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
दिनांक 22 सितम्बर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में हवलदार अरविन्द कुमार, नरेश कुमार, कर्मबीर सिंह व संजीव कुमार की टीम ने आरोपी की पहचान पर अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में राजा पुत्र सेनी वासी मदकरीमपुर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।