सत्यादर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया रक्दान शिविर
रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। सत्यादर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में आज सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सत्यादर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला बधाई के पत्र है, जो पिछले पांच वर्षों से लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन करते आ रहे है।
उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया रक्त किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता हैं। उन्होंने बताया कि सत्यादर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविरों के आयोजन के साथ साथ कोरोना काल में भी लोगों की मास्क, सेनिटाईजर, खाना, आक्सीमीटर, आक्सीजन कंसनट्रेटर आदि देकर मदद की गई है। यह एक सहरानीय कार्य है।
गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जिला में रहने वाले स्लम बस्तियों के गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, गरीब कन्याओं के विवाह और गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि गरीब व होनहार बच्चों की शिक्षा व एमबीबीएस, इंजीनियरिंग में दाखिले के लिये इन संस्थाओं द्वारा तन मन धन से सहयोग दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों में ये गलत धारणा है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है या शरीर को किसी तरह का नुकसान होता हैं। इस शिविर में ऐसे लोग भी आये है, जिन्होंने 100 से अधिक बार रक्तदान किया हैं और वो आज भी पूर्णत स्वस्थ है और अपने कार्य को ठीक प्रकार से कर रहे है। ये रक्तदाता युवा पीढ़ी को स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिये प्रेरित करते है।
उन्होंने बताया कि आज मैं जो भी हूं वो सब पंचकूला की जनता के प्रेम, प्यार व स्नेह की वजह से हूं और मैं पंचकूला की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और पंचकूला के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सत्यादर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट और महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान जगमोहन गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट का गठन करने की पहल उन्होंने उनके पिता स्वर्गीय सत्यनारायण गर्ग के सामाजिक कार्यों में योगदान से प्रेरित होकर किया था और पिछले पांच वर्षों में समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करके जरूरतमंद लोगों तक रक्त पंहुचाकर मदद कर रहे है।
आज के इस रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। इसके लिये वे सभी रक्तदाताओं व सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के डाक्टरों व उनकी टीम का आभार व्यक्त करता है। इसके अलावा जिन सामाजिक संगठनों व व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त करते है, जिनके सहयोग के बिना यह रक्तदान शिविर सफल नहीं हो पाता। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का भी विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने कीमती समय में से समय निकालकर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर वरिष्ठ संघ प्रचारक किशोर कांत, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सत्यप्रकाश अग्रवाल, जनरल सेक्टरी अमित जिंदल, दुर्गा मंदिर पंचकूला सभा के अशोक जिंदल, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव तरसेम गर्ग, प्रेमचंद आदि अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।