न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,26 जुलाई। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र में इनोवेशन इन कम्प्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन शनिवार को संस्थान में ऑनलाइन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टीईक्यूआईपी-३ के योगदान से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन नई दिल्ली के महानिदेशक (एमईडी एवं सीओएस) डॉ. सुधीर कामत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईएटी, डीआरडीओ पुणे के डीन व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो. के.पी. रॉय ऑनलाइन उपस्थित थे। दो दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय वेबिनार का शुभारंभ करते हुए इनोवेशन इन कम्प्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय पर अपने विचार रखते हुए आज के परिक्षेप में शोध कार्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर प्रकाश ड़ाला। विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. के.पी. रॉय ने हाई फ्रिकवेंसी माइक्रोवेव का उपयोग करके वायरलेस तरीके से कोविड-१९ को निष्प्रभावी करने के लिए उनकी टीम के द्वारा विकसित उपकरण के डिजाइन के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस उपकरण के उपयोग से कैसे कोरोना वायरस को निष्प्रभावी या खत्म किया जा सकता है। संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉ सतीश कुमार ने अपने ऑनलाइन संबोधन में च्इनोवेशन इन कम्प्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगज् विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनोवेशन तकनीकी विकास के संदर्भ में हमारे स्थायी भविष्य की कुंजी है और इस परिवर्तन में इंजीनियरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि आधुनिक अर्थ में इनोवेशन च्एक नया विचार, रचनात्मक विचार और एक उपकरण या एक विधि के रूप में नई कल्पनाज् है इसलिए इनोवेशन को अक्सर बेहतर समाधानों के अनुप्रयोग के रूप में भी देखा जाता है, जो कि नई आवश्यकताओं, अनारक्षित आवश्यकताओं या मौजूदा बाजार की जरूरतों को पूरा करते हैं।
ऑनलाइन आयोजित इस वेबिनार में देशभर के प्रसिद्ध तकनीकी संस्थानों, विश्वविद्यालयोंं से १०० के करीब प्राध्यापकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान च्इनोवेशन इन कम्प्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगज् विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे व इसके अतिरिक्त आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर श्रीपद करमालकर, निट राउरकेला के प्रोफेसर डॉ. अनिमेष विश्वास मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के डीन (योजना व विकास) प्रो. अखिलेश स्वरूप, प्रो. सतहंस, प्रो. राजू पाण्डे, प्रो. आर.पी. चौहान, प्रो. एन.पी. सिंह, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. छगन चारण, डॉ. श्वेता मीणा सहित अन्य गणमान्य प्रोफेसरगण व शोद्याार्थीगण ऑनलाइन उपस्थित थे।