न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नांदल में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार पोषण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं और बच्चों को ऋतु के अनुसार खान-पान के बारे में बताया गया। 110 बच्चों को चिकित्सा जांच के उपरांत आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि महिलाओं, बच्चों और किशोरियों में होने वाली खून की कमी को आयुर्वेदिक औषधियों से पूरा किया जा सकता है। इस दौरान हरी सब्जियों के गुण व प्रयोग, दूध में हल्दी का प्रयोग तथा योग व प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. ओमप्रकाश राठी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. नीना, आयुर्वेदिक डिस्पेंसर परमजीत सिंह तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।