न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पैट्रोल पम्म कर्मचारी से मारपीट करके नकदी छीनने के आरोप में की युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना सदर थानेसर पुलिस ने पैट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करके नकदी छीनने के आरोप में आशीष पुत्र नरेश कुमार वासी दुधला को हिरासत में लिया है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कुरुक्षेत्र सुभाष चन्द्र ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 17 सितम्बर 2021 को कृष्ण कुमार पुत्र गुरमीत सिहं वासी टाटका ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह ढिल्लों फिलिंग स्टेशन जी. टी. रोड खानपुर कोलियां पर बतौर मैनेजर कार्यरत है। दिनांक 14 सितम्बर 2021 को शाम के समय वह अपनी डयूटी से अपने घर चला गया था। रात को करीब 10 बजे उसके पास अरूण कुमार, अर्जुन बहादुर वासीयान सावंला, जसमेर सिहं, सोहन लाल वासी कलाल माजरा व आशीष कुमार वासी दुधला ने साजिश के तहत फोन किया कि पम्प की मशीने व लाईट खराब हो गई है आप तुरन्त पम्प पर आ जाओ नही तो पम्प बन्द रहेगा। जिस समय वह पम्प पर आया तो उन्होंने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और तीन लाख रुपये नकदी व एक मोबाईल फोन लेकर मौका से फरार हो गये । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार को सौंपी गई।23 सितम्बर 2021 को सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार व होमगार्ड कुलदीप की टीम ने आरोपी आशीष पुत्र नरेश कुमार वासी दुधला को गिरफ्तार कर लिया ।
इधर जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने ढाई लाख रुपये छीनने के मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पेहवा पुलिस ने ढाई लाख रुपये छीनने के मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अमरीक सिंह उर्फ काला पुत्र महेन्द्र सिंह वासी महमुदपुर रुडकी थाना जुल्का जिला पटियाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2020 को जसबीर सिंह पुत्र बहोरन सिंह वासी अरुणाये ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 10जुलाई 2020 को उसके पास वकील पुत्र ना मालूम वासी छोटा गउ चरान्द रोड आया और कहने लगा की उसे ढाई लाख रुपये दे तो वह उसको कुछ समय में डबल करके दे देगा। वह टैम्पू में फ्रुट बेचने का काम करता है। उसने दो अन्य मोटरसाईकिल सवार नामालूम लडकों की सहायता से उसके साथ मारपीट की और उसके ढाई लाख रुपये छीन कर मौका से फरार हो गये थे ।
इस शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच हवलदार जसबीर सिंह को सौंपी गई। मामले की जांच बाद में उप निरीक्षक रोशन लाल को सौंपी गई । दिनांक 21 सितम्बर 2021 को उप निरीक्षक रोशन लाल व हवलदार जसबीर सिंह की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र रोशन लाल पुत्र महमुदपुर रुडकी थाना जुल्का जिला पटियाला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । आरोपी ओमप्रकाश के कब्जे से 25 सौ रुपये नकदी बरामद की गई।
दिनांक 23 सितम्बर 2021 को उप निरीक्षक रोशन लाल की टीम ने आरोपी की पहचान पर छीना झपटी की वारदात में शामिल एक अन्य सहयोगी आरोपी अमरीक सिंह उर्फ काला पुत्र महेन्द्र सिंह वासी महमुदपुर रुडकी थाना जुल्का जिला पटियाला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल न. PB-83-0590 व 2 हजार रुपये नकदी बरामद की । आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।