दिल्ली रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जितेंद्र महाजन पहुंचे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,7 सितंबर। दिल्ली रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिक्षा और चिकित्सा के अव्वल होने के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा और चिकित्सा का जो चित्र पूरे देश भर में प्रचारित किया जा रहा है हकीकत में वह उसके बिल्कुल विपरीत है।
जितेंद्र महाजन सोमवार शाम धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिपली पैराकीट के रेस्ट हाउस में पहुंचे जहां थानेसर विधायक सुभाष सुधा भाजपा नेता एवं जिला महामंत्री रविंद्र सांगवान कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सौरभ चौधरी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विनीत क्वात्रा आदि ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जितेंद्र महाजन को शॉल ओढ़ाकर और कुरुक्षेत्र 48 कोस परिक्रमा के का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि केजरीवाल के दावे और हकीकत बिल्कुल विपरीत है। दिल्ली में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। दिल्ली में वेंटीलेटर और आईसीयू ही नहीं है। करोना ने दिल्ली की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है दिल्ली की जनता और व्यापारी वर्ग तेजी से दौड़ रहे बिजली के मीटर और भारी भरकम बिलों से परेशान हो चुका है पीने के पानी की कमी है लोग बिजली के मीटर ठीक करवाने के लिए भाग रहे हैं।
दिल्ली की जनता को 20000 लीटर फ्री पानी देने का दावा भी खोखला साबित हो रहा है। हालात यह है कि अब लोगों के घरों में बिजली के पानी के बिल भी आने लगे हैं अरविंद केजरीवाल ने जब दिल्ली की सत्ता संभाली थी तब सरकार 700 करोड रुपए के फायदे में थी अब वहीं दिल्ली सरकार 600 करोड रुपए के घाटे में चल रही है।
उन्होंने कहा कि करोना में देश की जनता को उनके संस्कारों ने सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार धर्मनिरपेक्ष सरकार नहीं है मुख्यमंत्री एक वर्ग विशेष के लोगों को खुश करने में लगे हुए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में 5 स्कूल खोलने की बात करने वाले मुख्यमंत्री द्वारा एक नया डिग्री कॉलेज भी नहीं खोला गया। हालात यह है कि सरकार के कानून मंत्री व अन्य मंत्री पर आरोप लगे हैं।
उन्होंने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल जमकर तंज कसे और कहा कि केजरीवाल के दावे कुछ और हैं और हकीकत कुछ और है। इस मौके पर उनके साथ राजकुमार मोहित गौड़, अनिल सागर आदि भी मौजूद रहे ।