समागम को लेकर संगत में उत्साह, तैयारियां पूरी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं कुरुक्षेत्र में होने वाले 8 वें महान गुरमत समागम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समागम की तैयारियां का जायजा लेने के लिए शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, एसजीपीसी सब ऑफिस कुरुक्षेत्र के एडिशनल सैकेटरी डा. परमजीत सिंह सरोहा, सुपरवाईजर सुखदेव सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। बता दें कि यह समागम धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित और बाबा मक्खन शाह लबाणा की याद में 26 सितंबर को करवाया जा रहा है।
तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। समागम में पंथ की सिरमौर हस्तियां संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगीं। साचा गुरु लाधो रे दिवस पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित और बाबा मक्खन शाह लबाणा की याद में यह धार्मिक कार्यक्रम करवाया जा रहा है। समागम में दूर-दराज के क्षेत्रों से भारी तदाद में संगत शिरकत करेगी। समागम में सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई शौकीन सिंह कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे, जबकि ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र के हजूरी रागी भाई मलिंदर सिंह का जत्था भी अपनी हाजिरी लगाएंगें।
इसके अलावा बीबी दलेर कौर खालसा का ढाडी जत्था संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगा। एसजीपीसी सब ऑफिस एडिशनल सैकेटरी डा. परमजीत सिंह सरोहा ने कार्यक्रम में भाई महल सिंह का प्रसिद्ध कविशरी जत्था भी रूहानी अवाज में अपनी रचनाएं पेश करेंगे। समागम में सारी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। समागम को लेकर संगत में काफी उत्साह है।