वर्तमान में यमुनानगर में सीटीएम के पद पर है कार्यरत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा की बेटी एचसीएस अधिकारी निशा यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 187वां रैंक हासिल किया है। इस बेटी के आईएएस अधिकारी बनने से प्रदेश वासियों में खुशी की लहर है। इस बेटी ने हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी है। कुरुक्षेत्र में नगराधीश पद पर कार्य करते समय एचसीएस अधिकारी निशा यादव यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी और यही से यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण किया और साक्षात्कार को भी फेस किया।
गत दिवस देर सायं यूपीएससी की सूची में एचसीएस अधिकारी एवं सीटीएम यमुनानगर निशा यादव ने 187वां रैंक प्राप्त किया है। इस अधिकारी ने अपनी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल किया है। एचसीएस अधिकारी निशा यादव ने बातचीत करते हुए इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता पिता को दिया है। इस परीक्षा को लेकर लगातार तैयारी कर रही थी। आखिरकार उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता एक व्यापारी है और उनकी माता होम मेकर है। उनके आशीर्वाद से ही यह सफलता मिली है। इसके साथ आला अधिकारियों का सहयोग भी हमेशा मिलता रहा। उन्होंने कहा कि देश व समाज की सेवा करना उनका एक मात्र लक्ष्य रहा है।