अल सुबह से दिखने लगा जींद में भारत बंद का असर-जगह-जगह ग्रामीणों ने
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान का असर जिले में अल सुबह ही देखने को मिला। ग्रामीण सुबह 6 बजे ही घरों से निकलना शुरू हो गए और मुख्य मार्गों पर बैठ गए। ग्रामीणों ने वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी। मुख्य मार्गों को ट्रैक्टर-ट्राली, बुग्गी व लक्कड़ आदि डालकर अवरुद्ध कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई। सुबह 8 बजे तक लगभग सभी सड़क मार्गों पर जाम शुरू हो चुके थे। सुबह ही किसानों द्वारा जींद-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक हाईवे को जाम कर दिया गया है।
इस कारण दिल्ली से आ रही छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को नरवाना से 5 किलोमीटर पहले घासो गांव के पास रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही घासो गांव के लोग मौके पर खाने पीने की वस्तुएं लेकर पहुंचे, ताकि जो रेल यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।समाचार लिखे जाने तक जींद-रोहतक मार्ग पर गतौली, जुलाना, जींद-सफीदों मार्ग पर निर्जन, जींद-पटियाला मार्ग पर उचाना व बरसोला, खटकड़ टोल, जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर कंडेला व नगूरां, हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर बद्दोवाल व दनौदा, जींद-सोनीपत मार्ग पर निडाना व रधाना, जींद-हिसार मार्ग पर रामराय तथा सफीदों से असंध मार्ग पर दनौली गांवों के बस अड्डों पर जाम लगाए जा चुके हैं। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई है।