नैनो यूरिया के प्रयोग से कम लागत में किसान ले सकते हैं अधिक उत्पादन : श्योराण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। इफको द्वारा को कुरूक्षेत्र जिले में 10 स्थानों पर किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाकर किसानों को कार्यक्रम से जोड़ा गया। ये कार्यक्रम गांव किरमच, इशरहेडी, शादीपुर, बकाली, सुल्तानपुर, नानकपुरा, नेंसी, इस्माईलाबाद, पिपली एवं लाडवा में आयोजित किए गए। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप श्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान गोष्ठियों में लगभग 800 किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। श्योराण ने कहा कि नैना यूरिया के प्रयोग से किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
नैनो उत्पाद की उपयोग दक्षता पारंपरिक यूरिया से कई गुना अधिक होती है। उन्होने कहा कि आजकल धान कटाई का सीजन चला हुआ है। ऐसे में किसान फसल अवशेष को जलाने की बजाए बायो डी कंपोजर के प्रयोग से निष्तारित कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान इफको एमसी के टीएमई नयन कंबोज ने इफको एमसी के कृषि रसायन उत्पादों के बारे में विस्तार से किसानों को बताया। उन्होने सभी उत्पादों के उचित मूल्य एवं गुणवता के बारे में किसानों को जानकारी दी। कंबोज ने कहा कि इफको एमसी किसानों को दवाओं की खरीद पर नि:शुल्क दुर्घटना बीमा भी मुहैया करवाती है। उन्होने कहा कि धान व आलू की फसल में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए इफको एमसी उत्पादों की जानकारी दी।