Sunday, April 13, 2025
Home haryana अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने सामने आकर कहा

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने सामने आकर कहा

by Newz Dex
0 comment

झूठी राजनीति चमकाने के लिए अग्रवाल समाज को भ्रमित एवं गुमराह करने की साजिश से बचना चाहिए 

जाने अंजाने में कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा अग्रवाल समाज को भ्रमित करना अति निंदनीय : अजय गोयल 

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कुरुक्षेत्र इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुरुक्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अग्रवाल समाज को विभाजित करने की दिशा में कुछ गलत बयानबाजी की गई हैं। इस बयानबाजी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने व झूठी राजनीति चमकाने के लिए अग्रवाल समाज को भ्रमित एवं गुमराह करने की साजिश से बचना चाहिए।

सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंगला ने कहा कि अग्रवाल समाज के हितों को आगे बढ़ाने के लिए सभी घटक, व्यक्ति एवं संस्थाएं काम कर रही हैं और भारत की हर बिरादरी के आमजनों की सेवा की जा रही है। यह प्रेरणा हमें महाराजा अग्रसेन जी से मिली है। हमारी कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी है, हर अग्रवाल परिवार उनकी पूजा करता है और उनमें अटूट आस्था रखता है। उन्होंने कहाकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के कुशल नेतृत्व में समस्त अग्रवाल समाज के लोग निरंतर समाजहित में कार्य कर रहे हैं।

कुरुक्षेत्र के पूर्व पार्षद सतीश गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के सबसे अग्रणी संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पिछले 46 वर्षों से महाराजा अग्रसेन जी की कर्म भूमि अग्रोहा को पुनः विकसित करने में प्रयासरत है। समस्त अग्रवाल समाज का सपना है कि अग्रोहा एक तीर्थ स्थल के रूप में पुरे विश्व में पहचान बनाए। प्रदेश सचिव सुशील अग्रवाल व उपाध्यक्ष अतुल कंसल ने कहा कि इसी लक्ष्य को लेकर हम चाहते हैं कि अग्रोहा में भी मथुरा-वृन्दावन, हरिद्वार, काशी-विश्वनाथ एवं अन्य धार्मिक स्थलों की तरह हमारी कुलदेवी माता आद्य महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन अग्रसेन जी के अनेकों भव्य मंदिर अग्रोहा व देश-विदेश के समस्त गांवो व शहरों में बनें।

इसी सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं और इसकी कड़ी में अग्रवाल सम्मेलन ने ही 1976 अग्रोहा विकास ट्रस्ट कि स्थापना करके पवित्र स्थान अग्रोहा धाम बनाया था। आज भी अग्रवाल सम्मेलन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की अग्रोहा धाम में पूरी आस्था एवं श्रद्धा है। झांसा से उपाध्यक्ष सुन्दर सिंगला ने कहा कि मथुरा-वृन्दावन में बांके बिहारी के अनेकों भव्य मंदिर बने हैं। हरिद्वार में भगवान शिवजी के कई मंदिर है तो अग्रोहा में भगवान अग्रसेन महाराज के कई मंदिर क्यों नही हो सकते हैं। अग्रोहा में विरोध करने के पीछे सिर्फ कुछ लोगों का निजी स्वार्थ है।

संरक्षक राम निवास बंसल ने कहा कि अग्रोहा कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी का अवतरण स्थल है, आज से लगभग 5155 वर्ष पूर्व कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी ने अग्रोहा की पावन धरा पर भगवान अग्रसेन जी को पहली बार दिव्य दर्शन दिए थे, उसके बाद महालक्ष्मी जी ने साक्षात् प्रकट होकर तीन बार अग्रोहा की भूमि पर ही महाराजा अग्रेसन जी को दर्शन दिए। अग्रवाल समाज कुलदेवी माता के अवतरण स्थल पर उनका एक भव्य 108 फ़ीट ऊँचा मंदिर बनाने जा रहे है, परन्तु कुछ लोग पुरे समाज को भ्रमित करके कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी एवं अष्टलक्ष्मी जी के मंदिर निर्माण का विरोध करके जघन्य अपराध कर रहे हैं। कुलदेवी के जितने भी मंदिर होंगे पूजा स्थल होंगे, उतना ही अग्रवाल समाज व जनमानस विकसित होगा।

उपाध्यक्ष डा. अनूप सिंगला ने कहा कि अग्रोहा धाम में पहले से स्थापित महालक्ष्मी जी के मंदिर में हम सबकी अटूट आस्था और श्रद्धा है। दूसरा भव्य मंदिर बनने से किसी भी मंदिर की भव्यता या आस्था कम नहीं हो सकती है, इससे आमजन के मन को ठेस पहुंचती है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री खैराती लाल सिंगला ने कहा कि मैं नम्र निवेदन करता हूं कि आइए हम सब मिलकर भगवान अग्रसेन जी को आस्था का केंद्र बनाते हुए अपनी कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी को अधिक से अधिक पूजनीय बनाने का प्रयास करें। हर शहर गांव में भगवान व देवी देवताओं के अनेकों मंदिर हैं, इससे किसी की आस्था में कोई कमी नहीं आती है।

हम अपना विशाल हृदय रखें और अपना समाज जो के विभिन्न कठिनाइयों से गुजर रहा है उसको महान बनाने के लिए अधिक से अधिक काम करें और समाज की एकजुटता बनाएं। आप सब प्रबुद्ध लोग है इसी में हम सब की भलाई है। बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के  प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंगला, राष्ट्रीय संगठन मंत्री खरैती लाल सिंगला, प्रदेश सचिव सुशील अग्रवाल, संरक्षक राम निवास बंसल, जिला अध्यक्ष अजय गोयल, उपाध्यक्ष डा. अनूप सिंगला के साथ अतुल कंसल, टोनी कंसल, श्याम सुंदर सिंगला, जिला महामंत्री राजीव गर्ग व कुरुक्षेत्र के पूर्व पार्षद सतीश गर्ग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00