न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।साइबर अपराध शाखा की टीम ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी इरशाद को पुनहाना जिला नूह से गिरफ्तार किया है।अदालत में पेश कर उसे दो दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ठगी किये गए रुपए व वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों के बारे में भी खुलासा किया है। जिसमे पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
गौरतलब है कि शालू निवासी रामवीर कॉलोनी को एक मोबाइल नंबर से उसके पिताजी के नाम से कॉल आया और कहा कि तुम्हारे खाते में 20 हजार रुपया आएंगे व व्हाट्सएप पर भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहा गया। परंतु खाते में पैसे आने की बजाय 30 हजार रुपया निकाल लिए गए। जिसके बाद शालू ने पटियाला चौकी जींद में आकर दरखास्त दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए धारा 379 /420 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच कर आरोपी इरशाद को काबू कर लिया।