मौके पर पहुंचा प्रशासन, निकासी का दिया आश्वासन तो खोला जाम
न्यूज डेक्स संवाददाता
जुलाना (जींद)। क्षेत्र के गांव करसोला में बरसाती पानी की निकासी न होने पर ग्रामीणों ने जींद-रोहतक मार्ग को डाबड़ा के पास जाम कर दिया। सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नही माने तो तहसीलदार राकेश मलिक मौके पर पहुंचे। सिंचाई विभाग के एसडीओ को भी मौके पर बुलाया और जल्द ही निकासी व्यवस्था करने का आस्वासन ग्रामीणों को दिया तो ग्रामीण मान गए। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में बरसाती पानी का मुआयना किया। करसोला गांव के सरपंच राजपाल, रामफल, पवन व नरेंद्र ने बताया कि 15 दिनों से गांव में बरसाती पानी भरा हुआ है। समस्या के समाधान के लिए वो सरकारी कार्यालयों के कई चक्कर काट चुके हैं, लेकिन समाधान की बजाए उन्हें कोरा आश्वासन ही हाथ लगा। ग्रामीणों ने प्रशासन के रवैये को देखते हुए जींद-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने। जाम लगने के एक घंटे बाद जुलाना के तहसीलदार राकेश मलिक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पानी के निकासी के समाधान पर अड़ गए तो मौके पर ही मैकेनिक और सिंचाई विभाग के एसडीओ को बुलाया गया। ग्रामीणों को अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि तुरंत मौके का मुआयना किया जाएगा और निकासी व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे तो ग्रामीण मान गए और 2 घंटे बाद जाम को खोल दिया। -एंबुलेंस को दिया रास्ता, जाम में खड़ी रही 12 रोडवेज बसें-करसोला गांव के ग्रामीणों ने डाबड़ा के पास जाम लगा दिया तो एक एंबूलेंस मरीज को लेकर पहुंची तो ग्रामीणों ने तुरंत रास्ता दे दिया। जाम में 2 घंटे तक रोडवेज की 12 बसें भी फंसी रही, वहीं दूसरी ओर निजी वाहन चालक भी ग्रामीणों के साथ भिड़ते नजर आए।
करसोला गांव में जलभराव का मुआयना किया गया है। जल्द ही निकासी व्यवस्था की जाएगी स्पेशल गिरदावरी के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। जैसे ही आदेश जारी होंगे गिरदावरी करवा दी जाएगी। —राकेश मलिक, तहसीलदार जुलाना।