हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने विजेता खिलाडियों को दी शुभकामनाएं
जूनियर-सब जूनियर महिला व पुरुष की प्रतियोगिता में प्रदेश भर में 200 खिलाड़ियों ने लिया भाग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव नीरज तंवर ने कहा कि कुरुक्षेत्र के गांव मुर्तजापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर 14वीं हरियाणा राज्य रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र के टीम ओवर ऑल चैम्पियन बनी। इस प्रतियोगिता में करनाल जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र के साथ-साथ सभी जिलों के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। एसोसिएशन के महासचिव नीरज तंवर ने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य साइकिलिंग एसोसिएशन के तरफ से 4 दिवसीय 14वीं हरियाणा राज्य रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जूनियर-सब जूनियर पुरुष व महिला वर्ग के प्रदेश भर के सभी जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में समाज सेवी एवं संघ के संयुक्त सचिव दारा सिंह ने खिलाडिय़ों को पदक देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस की टीम ने भी शिरकत की है। उन्होंने कहा कि पुरूष वर्ग के 60 किलोमीटर टीम टाईम ट्रायल में कुरुक्ष्ेात्र के रोहित, गुरलाल, विशाल,अरब सिंह प्रथम, भिवानी के मनजीत, सुमित, मुकेश व मनप्रीत द्वितीय तथा रोहतक के रितेश, राहुल, साहिल व रितिक तीसरे स्थान पर रहे, लडकों के 18 वर्ष आयु वर्ग में 40 किलोमीटर टीम टाईम ट्रायल में कुरुक्षेत्र के रितिक, अरब सिंह, साहिल व लोकेश प्रथम, भिवानी के सुशांत, अंकित, अनिल व शुभम द्वितीय तथा फतेहबाद के गुरनूर, ललित, बलजीत व गगन तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि लडकों के 23 वर्ष आयु वर्ग में 120 किलोमीटर के सामुहिक रेस में कुरुक्षेत्र का रोहित प्रथम, भिवानी का सुमित द्वितीय व झज्जर का विवेक तीसरे स्थान पर रहा।
पुरुष वर्ग में ही 150 किलोमीटर सामूहिक रेस में कुरुक्षेत्र साई का विजय भूरा प्रथम, करनाल का सुमित द्वितीय व रोहतक का राहुल मलिक तीसरे स्थान पर रहा, 14 आयुवर्ग के 15 किलोमीटर व्यक्तिगत रेस में करनाल का अंगद प्रथम, कुरुक्षेत्र का मयंक द्वितीय व करनाल का राहुल तीसरे स्थान पर रहा। लडकों के 16 वर्ष आयुवर्ग की 30 किलोमीटर की रोड रेस में कुरुक्षेत्र का रितिक प्रथम, फतेहाबाद का रमन द्वितीय, कुरुक्षेत्र का रोहित तृतीय, लडकों के 18 वर्ष आयुवर्ग के 80 किलोमीटर रोड रेस में झज्जर का रवि प्रथम, फतेहाबाद का बलजीत द्वितीय व करनाल का सावन तृतीय, महिला वर्ग की 40 किलोमीटर रोड रेस में झज्जर की मीनाक्षी प्रथम, करनाल की मुकुल द्वितीय व करनाल की रचिता तीसरे स्थान पर रही।
महासचिव ने कहा कि महिला वर्ग की टीम टाइम ट्रायल में करनाल की मुकुल, प्रभजोत, रचिता, अंशु प्रथम, हिसार की प्रिंयका, पूजा, लक्ष्मी, रिंकी द्वितीय, फतेहाबाद की गीता, राजबाला, पूजा व सुमन तृतीय, लडकियों की 18 वर्ष आयु वर्ग की 30 किलोमीटर रोड रेस में कुरुक्षेत्र की हिमांशी प्रथम, झज्जर की नेहा द्वितीय व गुरुग्राम की मेघा तृतीय स्थान पर रही, इसी प्रकार 14 वर्ष आयुवर्ग में 10 किलोमीटर व्यक्तिगत टीम टाइम ट्रायल में गुरुग्राम की अग्रिमा प्रथम, करनाल की शिवानी द्वितीय तथा झज्जर की भूमिका तीसरे स्थान पर रही, लडकियों की 16 वर्ष आयु वर्ग की 15 किलोमीटर व्यक्तिगत टीम टाइम ट्रायल में कुरुक्षेत्र की मिलन प्रथम, कुरुक्षेत्र की त्रिशा द्वितीय, करनाल की निलाक्षी तृतीय, लडकियों की 18 वर्ष आयु वर्ग की 20 किलोमीटर व्यक्तिगत टीम टाइम ट्रायल में कुरुक्षेत्र की हिमांशी प्रथम,गुरुग्राम की मेघा द्वितीय, भिवानी की अनु तृतीय, महिला वर्ग की 30 किलोमीटर व्यक्तिगत टीम टाईम ट्रायल में झज्जर की मीनाक्षी प्रथम, करनाल की मुुकुल द्वितीय व प्रभजोत तृतीय, लडकियों की 16 वर्ष आयुवर्ग की 20 किलोमीटर रोड रेस में कुरुक्षेत्र की त्रिशा प्रथम, नीलम द्वितीय व करनाल की निलाक्षी तीसरे स्थान पर रही।
उन्होंने कहा कि लडक़ों के 14 वर्ष आयुवर्ग के 15 किलोमीटर व्यक्तिगत टाईम ट्रायल में करनाल का अंगद प्रथम, कुरुक्षेत्र का मंयक द्वितीय, करनाल का राहुल तृतीय, लडक़ों के 16 आयुवर्ग की 20 किलोमीटर व्यक्तिगत टाईम ट्रायल में फतेहाबाद का गुरनुर प्रथम, रमन द्वितीय, हिसार का सुभाष तृतीय, लडक़ों की 18 वर्ष आयुवर्ग की 30 किलोमीटर व्यक्गित टाईम ट्रायल में कुरुक्षेत्र का अरब प्रथम, झज्जर का रवि द्वितीय, भिवानी का अंकित तृतीय, लडक़ों की 23 वर्ष आयुवर्ग की 40 किलोमीटर व्यक्गित रेस में भिवानी का मनजीत प्रथम, फतेहाबाद का कर्ण द्वितीय व साहिल तृतीय, पुरुष वर्ग की 40 किलोमीटर व्यक्तिगत रेस में साई कुरुक्षेत्र का विजय भूरा प्रथम, करनाल का सुमित द्वितीय व सोनीपत का नीरज तीसरे स्थान पर रहा है। इस मौके पर एसोसिऐशन के उपप्रधान परप्रोतम सिंह, सचिव जगदीश, हरविन्द्र सिंह, सुनील कुमार, विकास कश्यप, साई कोच कुलदीप सिंह वडैच, अशोक कुमार, सुधीर दहिया, रजवंत कौर, पंजाब सिंह आदि उपस्थित थे।