न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नकली दस्तावेज के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने नकली दस्तावेज के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में गौरव शर्मा पुत्र नंद निर्मल शर्मा वासी हरिनगर थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 20 अप्रैल 2021 को सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह व हवलदार राहुल कुमार की टीम सुपर मार्किट पेहवा के नजदीक मौजूद थी कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुखबीर सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी फोर मरला कालोनी पेहवा ने झूठा पता देकर फर्जी कागजात तैयार करके अपना फर्जी पासपोर्ट अगस्त 2019 मे बनवाया था। सुखबीर सिंह के पिता का नाम बलबीर सिंह गांव दानीपुर थाना नग्गल जिला अम्बाला है। जिस सूचना पर सहायक उप निरीक्षक ने थाना सदर पेहवा पहुंचकर थाना पेहवा का 2019 का रिकार्ड चैक किया था।
थाना के रिकार्ड अनुसार थाना में सुखबीर सिंह पुत्र बलविन्द्र वासी फोर मरला कालोनी पेहवा की पासपोर्ट बनवाने बारे वैरिफिकेशन आई थी। जिसके आधार पर सुखबीर सिंह पुत्र बलविन्द्र वासी फोर मरला कालोनी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र के नाम पता पर पासपोर्ट बनना पाया गया । उस फार्म में दिये गये पते फोर मरला कालोनी पेहवा पर जाकर तसदीक करने पर व आस पडोस से जानकारी लेने पर उस पते पर सुखबीर सिंह पुत्र बलविन्द्र सिहं नाम का कोई व्यक्ति रहना नही पाया गया । इस प्रकार सुखबीर सिंह पुत्र बलविन्द्र ने अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर फर्जी पता पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके फर्जी पासपोर्ट बनवाया है। थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।
अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल ढिल्लों के मार्ग निर्देश में मामले में जांच करते हुए उप निरीक्षक जानपाल की टीम ने दिनांक 31 मई 2021 को मामले के एक आरोपी मोहित गुगलानी पुत्र अशोक कुमार वासी गुरुनानक कालोनी पेहवा को गिरफ्तार कर आरोपी से 40 हजार रुपये बरामद किये थे। मामले में आगामी जांच करते हुए दिनांक 04 जून 2021 को उप निरीक्षक जानपाल की टीम ने मामले के सहयोगी आरोपी विक्रम वर्मा पुत्र नंद किशोर वासी अशोक विहार अम्बाला को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार किया तथा आरोपी से 05 हजार रुपये बरामद किये थे। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।
दिनांक 29 सितम्बर 2021 को मामले की आगामी जाँच करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल ढिल्लों के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जानपाल, सहायक उप निरीक्षक सत्य नारायण, हवलदार मंदीप व प्रदीप कुमार की टीम ने मामले के एक अन्य आरोपी गौरव शर्मा पुत्र नंद निर्मल शर्मा वासी हरीनगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से 07 हजार रुपये बरामद किये । आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।