कोर्ट में पेश कर आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया,जांच जारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महिला मित्र के साथ मिलकर फारुख की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया और उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना केयूके पुलिस ने फारुख की हत्या कर शव को जमीन में दबाकर सबूत मिटाने की महिला आरोपी के सहयोगी आरोपी नितेश पुत्र अजय सिंह वासी आजाद नगर दिल्ली को 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 22 सितम्बर 2021 को थाना केयूके के अन्तर्गत रहने वाले मुरारी पुत्र रामप्रशाद वासी अमीन ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि दिनांक उसका बहनोई फारुख दिल्ली आजाद नगर का रहने वाला था और पिछले 4 वर्षों से अपने परिवार सहित अमीन में रह रहा था। वह करीब 20 दिन पहले अपने परिवार को बिना बताये कहीं चला गया था और अभी तक घर नहीं आया । जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को सौंपी गई।
दिनांक 25 सितम्बर 2021 को थाना प्रबन्धक केयूके निरीक्षक मांगे राम के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम मामले में जांच करते हुए गुमशुदा फारुख के पुराने मकान लालबाग आजाद नगर दिल्ली पहुंची। पुलिस टीम को फारुख की पत्नी वहां पर अपने बच्चों सहित मिली। जिससे फारुख के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । दिनांक 26 सितम्बर 2021 को फारुख की पत्नी को शामिल जांच किया गया। उसने पुलिस की पूछताछ पर बताया कि उसने अपने दोस्त नितेश वासी लालबाग के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने पति की चाकू मारकर हत्या करके उसके शव को अमीन स्थित उसके मकान में बने कमरे के अंदर गड्डा खोदकर दबा दिया था, ताकि किसी को पता न चल सके। हत्या करने के बाद उसके खून से सनी चादर व एक कट्टे को जला दिया था। आरोपियों की पहचान पर जमीन में दबी हुई लाश को निकाला गया ।
दिनांक 27 सितम्बर 2021 को थाना प्रबन्धक केयूके निरीक्षक मांगे राम के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, हवलदार राजेन्द्र कुमार, महिला हवलदार निशा व होमगार्ड विक्रम की टीम ने मामले में हत्या करने व हत्या के बाद सबूत मिटाने के अपराध की धारा भी ईजाद की गई । पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपिया को अदालत में पेश करके 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । मृतक के शव का पोस्टमार्टम कल्पना चावला अस्पताल करनाल में करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले किया गया था । मामले में सहयोगी आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी ।
दिनांक 29 सितम्बर 2021 को थाना प्रबन्धक केयूके निरीक्षक मांगे राम के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, हवलदार राजेन्द्र कुमार की टीम ने मामले में महिला के सहयोगी आरोपी नितेश पुत्र अजय सिंह वासी आजाद नगर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 30 सितम्बर 2021 को आरोपी नितेश व आरोपी महिला को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी नितेश को 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी महिला को अदालत के आदेश से कारगर भेज दिया । जांच जारी है ।