न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय संगीत दिवस के अवसर पर सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा के प्रांगण में संगीत गायन विभाग द्वारा लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन सुंदर गीतों की प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सुदेश रावल ने कार्यक्रम की संयोजिका डा. अनिता शर्मा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संगीत एक ऐसा साधन है जो एक साथ हमारे तन और मन की प्यास बुझाता है। संगीत हमें तनाव मुक्त करता है तथा जीवन में खुशियां बिखेरता है। इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को लोक संस्कृति का पता चलता है। व्यवहारिक ज्ञान मिलता है तथा समाज की विभिन्न परंपराओं का ज्ञान होता है।