न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और जिला उपायुक्त मुकुल कुमार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्लीन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नोडल ऑफिसर सतबीर कुंडू द्वारा किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा कहा गया की क्लीन इंडिया कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा भारत सरकार के आदेशानुसार प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र व जिला प्रशासन के विभिन विभाग महीने भर में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करवाएगे जिससे कि आम जनमानस में स्वच्छता की भावना को वृहद स्तर पर जागृत किया जा सके और महात्मा गांधी जी के सफाई के सपने को साकार किया जा सके।
इस अभियान के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के समस्त गांवो में सफाई संबंधित गतिविधियां आयोजित करवाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत मुहिम को बढ़ावा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जिलेभर से सिंगल यूस प्लास्टिक/वेस्ट प्लास्टिक को एकत्र करके जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पौधारोपण व अन्य गतिविधियों के जरिये गांवों के सौंदर्यकरण व प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई और रखरखाव के विषय पर भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी द्वारा आमजन मानस से अपील है की इस कार्यक्रम का हिसा बनकर इस मुहिम को सफल बनाने हेतू अपनी भागीदारी दे।