कुरुक्षेत्र के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया पौधरोपण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन पर प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गांव खानपुर कोलियाँ के पावर हाऊस में 501 पौधों के साथ पौधरोपण किया गया। इससे पूर्व कुरुक्षेत्र के रेलवे रोड़ पर स्थित गांधी पार्क में अग्रवाल वैश्य समाज की युवा इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी को श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अग्रवाल वैश्य समाज की युवा टीम के सदस्यों के साथ प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, थानेसर विधानसभा युवा इकाई के अध्यक्ष विनोद सिंगला, लोकसभा अध्यक्ष अजय गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धा के साथ माल्यार्पण करने के साथ पौधरोपण भी किया।
समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर हरवर्ष स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाता है तथा पौधरोपण किया जाता है। विनोद सिंगला ने कहा कि महात्मा गांधी महज एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार हैं, एक सोच है। एक ऐसी सोच, जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में आज भी प्रासंगिक बनी हुई है और करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। अहिंसा महात्मा गांधी के दर्शन का मूल मंत्र रहा, जिसके बारे में उन्होंने कहा था, ‘अहिंसा एक दर्शन है, एक सिद्धांत है और एक अनुभव है, जिसके आधार पर समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर राजेश सिंगला, अजय गुप्ता, विशाल सिंगला, कपिल मित्तल, अशोक गर्ग, मुनीश मित्तल, संजीव गर्ग, गौरव मित्तल, अजय सिंगला, अमित कंसल, योगेश गर्ग व राजेश बंसल आदि शामिल हैं।