न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। राज्यस्तरीय दूसरी सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। रोचक मुकाबलों का शुभारंभ सुबह 9 बजे द अर्थ सेवियर फाउंडेशन ओल्ड एज होम गुरुग्राम के वाइस चेयरमैन जस कालरा और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने करवाया। दूसरे दिन 11 भारवर्गों में मुकाबले हुए और देर शाम तक सेमिफाइनल के मुकाबले चलते रहे। रविवार को फाइनल मुकाबले करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर वेटिकन इंस्टीट्यूट के फाउंडर नवीन दहिया और उनकी पत्नी डायरेक्टर नेहा, डी-पार्क मार्केट के प्रधान अजय धनखड़, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संदीप मोर, हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कार्यवाहक सचिव रविंद्र पान्नू, हरियाणा बॉक्सिंग संघ कोचिज कमीशन के चेयरमैन सुबे सिंह बेनिवाल, संघ के कार्यकारिणी सदस्य ओमबीर हुड्डा मुख्य रूप से शामिल रहे। इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने कहा कि बॉक्सिंग खेलों में भी महिलाएं लोहा बनवा रही हैं। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि विश्व में नाम रोशन करेंगी। मेजर सत्यपाल सिंधु ने कहा कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ खिलाड़ियों को सुविधाओं के साथ-साथ सभी तरह की सहायता भी कर रहा है। खिलाड़ियों के लिए संघ हर वक्त तैयार खड़ा है। संघ का प्रयास है कि हरियाणा के बॉक्सर एक दिन पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करें और हमारे प्रयास रंग ला रहे हैं।
ओल्ड एज होम चलाते हैं जस कालरा
जस कालरा गुरुग्राम में ओल्ड एज होम चलाते हैं। इसमें करीब 1500 लोगों को खाने-पीने और रहने की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा अस्पतालों में किसी भी लावारिस मरीज की मौत होती है तो इनके अंतिम संस्कार का जिम्मा भी जस कालरा ने उठा रखा है। जस कालरा का नाम गिनिज बुक में भी दर्ज है। कालरा विदेश से पढ़ाई करने के बाद समाज सेवा में लगे हुए हैं।
वेटिकन इंस्टीट्यूट के फाउंडर नवीन दहिया ने कहा कि सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया है। इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई हैं, यह हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रयासों का ही नतीजा है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ कोचिज कमीशन के चेयरमैन सुबे सिंह बैनिवाल ने भी चैंपियनशिप की तारीफ की और संघ के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ किसी भी खिलाड़ी को परेशानी नहीं आने देगा। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कार्यवाहक सचिव रविंद्र पान्नू ने कहा कि हाल ही में कई चैंपियनशिप करवाई जा चुकी हैं। आने वाले दिनों में नेशनल चैंपियनशिप करवाने की भी योजना है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
खिलाड़ियों में उत्साह
हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से करवाई गई दूसरी सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह है। पूरा दिन रोचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई। संघ की ओर से चंैपियनशिप में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है, जिसकी प्रशंसा हर खिलाड़ी कर रहा है।
————————————————
ये रहे विजेता
भारवर्ग:- 45-48
नीतू, भिवानी-ए
रेखा, जींद
आरती, रोहतक-बी
भारती, मेवात
—————–
भारवर्ग:- 48-50
संजीता, रोहतक-ए
शीतल, भिवानी-ए
ममता, रोहतक-बी
चंद्रिका, हिसार
——————
भारवर्ग:- 50-52
मीनाक्षी, रोहतक-ए
किरण, सोनीपत
मनीषा, भिवानी-ए
सोनू, हिसार
————–
भारवर्ग:- 52-54
रेणू, रोहतक-ए
प्रिया, फतेहाबाद
चेतना सैनी, गुरुग्राम
शिवानी, पानीपत
—————
भारवर्ग:- 54-57
पूनम, हिसार
चांदनी महरा, यमुनानगर
हर्षिता गुरुग्राम
भारती, भिवानी-ए
—————-
भारवर्ग:- 57-60
जैस्मीन, भिवानी-ए
ज्योति, पानीपत
दिक्षा, रोहतक-ए
याशी शर्मा, गुरुग्राम
—————-
भारवर्ग:- 60-63
विंका, पानीपत
आंचल, रोहतक-ए
सिवी, साई-एच
प्रवीण रोहतक-बी
————–
भारवर्ग:- 63-66
दिव्या, सिरसा
सुशीला, साई-एच
————–
भारवर्ग:- 66-70
सविता, झज्जर
सोनम, कैथल
किरण हिसार
कोमल, साई-एच
————–
भारवर्ग:- 70-75
स्वीटी बूरा, साई-एच
सीना, डीडीआर
राज साहिबा, रोहतक-ए
सपना, कैथल
————–
भारवर्ग:- 75-81
अंजली, फरीदाबाद
नेहा, झज्जर
सुमन देवी, कैथल
—————
भारवर्ग 81 से ज्यादा
सुषमा, रेवाड़ी
रमनजीत, अंबाला
मानवी, रोहतक-ए
नेहा, कैथल