बोले, उनकी सरकार आई तो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को करेंगें बंद
कहा, कांग्रेस कमजोर हुई तो देश होगा कमजोर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान को लेकर थानेसर, पिपली, लाडवा व इंद्री अनाज मंडियों में दौरे के दौरान सरकार को खूब आड़े हाथों लिया। हुड्डा ने कहा कि अनाज मंडी में किसानों व आढ़तियों से मैं मिला हूं और धान की खरीद को लेकर जो हालात पैदा हो रहे हैं वे देखे नहीं जाते। उन्होंने कहा कि सरकार गूंगी और बहरी हो गई है। इसको ना तो किसानों की कोई समस्या दिखाई देती है और ना यह किसी समाधान को मिटाना चाहते हैं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, लाड़वा के विधायक मेवा सिंह, पूर्व सीपीएस सुलतान जडौला व प्रो. विरेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसानों के लिए सिरदर्द
हुड्डा ने कहा कि कि मेरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा सरासर किसानों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान भटकते फिर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से तरह-तरह के बहाने लगाए जा रहे हैं। खरीद प्रणाली को सुधार करने में सरकार का कोई रूझान नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं की किसान बहुत ही असहाय दिखाई देता है। खरीद शुरु न होने के कारण मजदूर वापिस अपने घरों को जाना शुरु हो गए हैं।
किसान बोले, उन्होने कभी कांग्रेस को वोट नही, अबके देंगें
थानेसर अनाज मंडी में कई किसानों ने हुड्डा से संवाद करते हुए कहा कि आज तक उन्होने कभी कांग्रेस को वोट नही दी लेकिन भाजपा सरकार में वे परेशान हो चुके हैं, अबके वे कंाग्रेस को ही वोट देंगें। किसानों ने कहा कि हुड्डा के राज में धान बेचने के लिए कभी भी उन्हें मंडी में रात गुजारने की जरूरत नहीं पडी। लेकिन अब 15 दिन से किसान मंडियों में पड़े हैं, लेकिन अभी भी कोई उम्मीद नजर नहीं आती कि उनका धान बिक जाएगा? इस पर हुडा ने कहा कि एक ही किसान नहीं अब तो सभी लोग ही कांग्रेस को वोट देंगे। बीजेपी ने लोगों को इतना परेशान कर रखा है कि हर आदमी रात दिन परेशान दिखाई देता है।
हमारी सरकार आएगी तो 15 सितंबर से करेंगें खरीद शुरु : हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा जब हमारी सरकार आएगी तब हम 15 सितंबर से धान की खरीद शुरू करेंगे और मेरी फसल मेरा ब्यौरा आदि दिक्कतें खत्म करेंगे। पुराने तरीके से ही धान की खरीद को शुरु किया जाएगा। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, सुभाष पाली, जगदीश राठी, रणबीर बूरा, टेकचंद बारना, पवन चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
कांग्रेस कमजोर हुई देश होगा कमजोर : हुड्डा
एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा यदि देश से कांग्रेस कमजोर हुई तो देश कमजोर होगा। इसलिए बडे नेताओं को कांग्रेस को नही छोडऩा चाहिए। बडे नेताओं का कांग्रेस को छोडऩा दुर्भाग्यपूर्ण है।