न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र प्रशिक्षण प्रमुख हर्ष कुमार ने कहा कि विद्यार्थी मातृभाषा में जल्दी और बेहतर तरीके से सिखता है । अंग्रेजी भाषा में शिक्षा आज रिवाज सा बन गया है और वैज्ञानिक भाषा हिन्दी हो छोड़ते जा रहे हैं । अंग्रेजी एक अस्पष्ट भाषा है और इसको सिखने में भी परेशानी होती है । हर्ष कुमार ने ये विचार आज विद्या भारती हरियाणा द्वारा आयोजित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में रखे । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा निति को धरातल पर लागू करना हम सबका कर्तव्य है । यह शिक्षा निति शिक्षा व शिक्षक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक आयोजित कार्यशाला में हरियाणा के विभिन्न विद्यालयों के 22 प्रशिक्षको ने हिस्सा लिया । कार्यशाला में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शिक्षा निति , 21वीं सदी के कौशल , भारतीय शिक्षा दर्शन , विद्यालयों में सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेक विषयों पर विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ चर्चा भी की गई । इस कार्यशाला में शिवकुमार ,, अखिल भारतीय मंत्री , रविकुमार संगठन मंत्री हरियाणा, डॉ गौतम दत्त , डॉ कुलदीप मेंहदीरत्ता आदि ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया । आज समापन कार्यक्रम में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुरेंद्र अत्रि , रविकुमार संगठन मंत्री , संजय चौधरी , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य , रामकुमार प्रशिक्षण प्रमुख , शेषपाल , शैक्षिक प्रमुख आदि उपस्थित रहे।