अपनी समस्याओं का समाधान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। प्रदेशभर में गांधी जयंती के अवसर पर प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारम्भ हो गया। नगर परिषद् सभागार में विडियो कोंफ्रेंस के माध्यम से चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी सचिव रवि जैन, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, सभापति संदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए इस अभियान का लाभ उठाने हेतु कहा।
जिले में पहले दिन चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सेमलपूरा, गंगरार पंचायत समिति क्षेत्र के साडास, कपासन पंचायत समिति क्षेत्र के बालारडा, राशमी पंचायत समिति क्षेत्र के रेवाड़ा, भूपालसागर पंचायत समिति क्षेत्र के गुन्दली, भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र के मंडफिया, डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र के किशनकरेरी, बड़ी सादडी पंचायत समिति क्षेत्र के निकुम्भ, निम्बाहेडा पंचायत समिति क्षेत्र के सतखंडा, बेगूं पंचायत समिति क्षेत्र के आंवलहेडा एवं भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के मेघनिवास ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ।
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सेमलपूरा में आयोजित मुख्य शिविर में प्रभारी सचिव रवि जैन एवं जिला कलक्टर ताराचंद मीणा पहुंचे। शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही लोगों का की समस्याओं का समाधान किया। इसके बाद आमजन को पट्टे जारी किये गए। इसके अलावा यहाँ प्रधान देवेन्द्र कंवर, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, पंचायत समिति विकास अधिकारी कैलाश बारोलिया, स्थानीय सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अब सरकार गाँव-गाँव पहुँच कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है, सभी विभागों के अधिकारी यहां मौजूद हैं, इसलिए लोग भी बढ़-चढ़ कर आएं एवं इन शिविरों को सफल बनाएं। शिविर में आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आवेदन पत्रों पर तुरन्त कार्यवाही कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। समस्याओं का निस्तारण होने के बाद ग्रामीण संतुष्ट दिखे। अपना काम होने के बाद शिविर में लगे हुये सेल्फी पॉइंट पर ग्रामीण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्र के साथ अपनी सेल्फी ले रहे थे। शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका राजस्थान सुजस, फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर और जन घोषणा पत्र क्रियान्विति रिपोर्ट पुस्तिका का वितरण भी किया गया।