न्यूज डेक्स मध्यप्रदेश
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में दशहरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने रावण दहन के लिए स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि रामलीला का प्रसारण एलईडी के माध्यम से किला चौक पर किया जाएगा मंत्री डॉ. मिश्रा ने रामलीला के आयोजन के संबंध में समितियों को सौपे गए दायित्वों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामलीला का प्रसारण एलईडी से किया जाएगा। रावण दहन का कार्यक्रम स्टेडियम परिसर में होगा। इस दौरान रंग-बिरंगी आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बैठक में निर्देशित किया कि सुरक्षा के समुचित इंतजाम रखे जाएं। बैठक में चल समारोह एवं निकलने वाली झांकियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। ओम प्रकाश विज़पुरिया, रमेश अग्रवाल, बलदेव राज बल्लू, डॉ. राजीव त्यागी, विपिन गोस्वामी और अन्य समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे।