न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।21 सितम्बर को साईकिल पर घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिगा का अपहरण करने की कोशिश करने के आरोपी पंचकूला के सैक्टर-14 निवासी मनीष को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जिला जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस दोनों आरोपी सुरबरा गांव के दीपक और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गौरतलब है कि सफीदों रोड स्थित एक कालोनी की 15 वर्षीय लड़की ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 21 सितम्बर सुबह पौने 8 बजे वह साइकिल पर स्कूल जा रही थी। जब वह विजय नगर स्थित डिलाइट स्कूल के पास पहुंची तो उसकी मौसी के देवर दीपक और 2 अन्य युवकों ने बाइक उसकी साइकिल के आगे अड़ा दी थी। फिर उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने की कोशिश की थी। जब उसने शोर मचाया तो कालोनी के लोग मौके पर पहुंचे थे। जिन्हें देखकर तीनों युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए थे।
महिला पुलिस ने इस मामले में एक युवक को नामजद कर 2 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एसआई प्रेम कुमारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी पंचकूला के सैक्टर-14 निवासी मनीष को गिरफ्तार कर उसे जिला जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस आरोपी सुरबरा गांव के दीपक और सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।