हरियाणा के कलाकारों की प्रतिभा के कायल हुए भटिण्डावासी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा कला परिषद प्रदेश की कला और संस्कृति को हरियाणा के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी पंहुचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में हरियाणा कला परिषद की नाट्य प्रस्तुति सैंया भए कोतवाल का नाट्यम भटिण्डा द्वारा बलवंत गार्गी ओपन एअर थियेटर में आयोजित 10वें वार्षिक उत्सव में सफल मंचन हुआ। उत्सव मे हरियाणा कला परिषद द्वारा नाटक सैंया भए कोतवाल व न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप द्वारा तैयार पंचलाईट का दल भेजा गया। संजय भसीन के निर्देशन में नाटक सैंया भए कोतवाल के मंचन के दौरान पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व मित्तल ग्रुप के महानिदेशक राजिंद्र मित्तल उपस्थित रहे। हास्य और व्यंग्य से भरपूर नाटक सैया भए कोतवाल ने व्यवस्था पर कटाक्ष किया। कलाकारों ने दिखाया कि समय के साथ-साथ भ्रष्टाचार ने भी व्यवस्था में अपने पैर जमाए रखे है।
नाटक ऐसे ही भाई-भतीजावाद की परम्परा पर चोट करते हुए समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है। नाटक में दिखाया गया है कि लोग किस तरह भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हुए सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में दे देते हैंए जो उसके काबिल ही नहीं है। ऐसे भ्रष्ट लोग अपने स्वार्थ के कारण उच्चाधिकारियों को भी नुक्सान पहुंचाने से परहेज नहीं करते । नाटक में ईमानदार लोगों को भी जगह दी गई है। जहां हवलदार जैसा छोटे पद का कर्मचारी अपने राजा तथा राज्य को बचाने के लिए मुसीबत मोल लेता है। इस तरह नाटक न केवल भ्रष्ट लोगों की पोल खोलता है अपितु व्यवस्था पर प्रहार करते हुए समाज को सही राह दिखाने का कार्य भी करता है। वहीं विकास शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक पंचलाईट की कहानी अशिक्षा पर प्रहार करती है तथा संदेश देती है कि समाज में प्रत्येक वर्ग को शिक्षित होना चाहिए। इस मौके पर नाट्यम के निदेशक कीर्ति किरपाल, सुदर्शन गुप्ता, केके अग्रवाल, राजन गर्ग, डा. कशिश गुप्ता व सुखमिंद्र सिंह चट्ठा सहित हरियाणा कला परिषद कके कार्यालय प्रमुख धर्मपाल गुगलानी उपस्थित रहे।