न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच ऐलनाबाद उपचुनाव इस बार रोमांचक होगा। आज कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यहां से पवन बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। एआईसीसी ने इसकी प्रेस रिलीज जारी की है। हालांकि सबसे पहले ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए इनेलो अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार तय कर चुकी है।
इनेलो की ओर से तीन बार लगातार विधायक रहे अभय चौटाला और भाजपा ने गोविंद कांडा के उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब कांग्रेस में चल रही तीन लोगों के बीच टिकट की लड़ाई खत्म हो चुकी है। क्योंकि पवन बेनीवाल को कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारने का फैसला ले लिया है और इस जंग में पवन बेनीवाल के चाचा पहले से कांग्रेस में शामिल भरत सिंह बेनीवाल टिकट की लड़ाई में पीछे रह गए। वैसे कैप्टन अमरदीप सिंह सिहाग का नाम भी काफी प्रमुखता से लिया जा रहा था। पर मंथन चल रहा है।