महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हवन में डाली आहूतियां
विशाल शोभायात्रा में परिवार सहित शामिल होने के लिए गुप्ता ने की लोगों से अपील
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जी के 5145वें जयंती उत्सव के अवसर पर आज महाराजा अग्रसेन चौक सेक्टर -16 पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा इस अवसर पर उन्होंने आयोजित हवन में आहूतियां डाली तथा ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैंन श्रवण गर्ग विशिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित रहे। महाराजा अग्रसेन उत्सव का भव्य आयोजन समस्त अग्रवाल समाज पंचकूला द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर गुप्ता ने यज्ञ में उपस्थित सभी अग्रजन समुदाय के लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अश्विन नवरात्रे के प्रथम दिन आज अग्रवाल समाज की सभी संस्थाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अग्रवाल सभा की सभी संस्थाओं ने जिस प्रकार से अपना योगदान दिया है, वह स्वर्ण अक्षरों में लिखने लायक है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश और प्रदेश अग्रजन बंधुओं की एकजुटता और उनकी दान देने की क्षमता से भलि-भांति परिचित है। उन्होंने सभी अग्रजन बंधुओं से महाराजा अग्रसेन जी और मां माध्वी जी की विशाला शोभायात्रा में परिवार सहित शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर उत्सव की शोभा बढाने के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन जी का आर्शीवाद भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि हम सबकी उपस्थिति अग्रवाल समाज की एकता का परिचायक बनेगी।
इस अवसर पर अमित जिंदल, सत्यनारायण गुप्ता, राजकुमार जैन, नितिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रवीण गोयल, केके मित्तल, प्रमोद जिंदल, शिव नारायण, राकेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, जगमोहन गर्ग, अशोक जिंदल, ब्रिज लाल, विजय बंसल, सुमित सिंघल, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, रितु गोयल, सुरेन्द्र गोयल, मनोह अग्रवाल, अरूण सिंगला, कृष्ण गोयल, कृष्ण हन्ना, मोती लाल जिंदल, एसपी गुप्ता, बीबी सिंघल, पवन गुप्ता, मुकेश सिंगला, मुकेश मित्तल, भगवान दास मित्तल, अशोक गुप्ता, मनोज कुमार, सतीष जिंदल के अलावा अग्रवाल समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे।