न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हाल ही की दिनों में एक राष्ट्रीय चैनल द्वारा ग्रांड फिनाले में कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की 9वीं की छात्रा को किसमें कितना है दम में विजयी घोषित किया जिसमें ट्रॉफी व 5100 रूपये का पुरस्कार भी शामिल हैं। भारत विकास परिषद द्वारा जिला स्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा 11वीं की छात्रा तनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से जिला स्तरीय फोरेस्ट विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता 27 सितंबर को करवाई गई। इसमें भी कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के छात्र मोहित सिंगला ने प्रथम व 12वीं की छात्रा पूर्वांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इन उपलब्धियों पर स्कूल के अध्यापकों में एक खुशी की लहर है । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उपलब्धि हासिल करने वालों की खूब प्रशंसा की। कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, स्कूल के प्राचार्य डॉ. एमएम सिंह व स्कूल की वाईस चेयरपर्सन प्रो. शुचिस्मिता ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी