संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रदेश की कला और संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने तथा लोक कलाकारों को विशेष पहचान दिलाने की दिशा में कार्य कर रही हरियाणा कला परिषद द्वारा आजादी का अमृतमहोत्सव के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने बारे निदेशक संजय भसीन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भेंट की। मुख्यमंत्री निवास पर भेंट करते हुए संजय भसीन ने हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्यक्रमों कीे चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
संजय भसीन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आजादी का अमृतमहोत्सव भव्य रुप से मनाने के लिए कार्यक्रमों की रुपरेखा सांझा की तथा बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा महान वीरों तथा स्वतंत्रता सैनानियों की स्मृति में कवि सम्मेलन, काव्य गोष्ठी, नाटक, स्वांग, लाईट एण्ड सांऊड शो, लोक नृत्य व संगीत के कार्यक्रम, गजल व सूफियाना गायकी की प्रस्तुतियां तथा अन्य प्रदेशों के उत्कृष्ट कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। वहीं संजय भसीन ने हरियाणा कला परिषद द्वारा शिक्षा विभाग के साथ आयोजित की गई राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के जिला स्तरीय पड़ाव के सम्पन्न होने की जानकारी भी दी। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।