न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। 20 लाख रूपये का गबन करने के मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साईबर अपराध अन्वेषण शाखा कुरुक्षेत्र ने 20 लाख रूपये का गबन करने के मामले में शामिल आरोपी सिदार्थ पुत्र शेर सिंह वासी रोहटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी।
उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल 2021 को सोहन लाल गुप्ता शाखा डाकपाल रोहटी जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह गांव रोहटी में दुकानदारी के साथ शाखा डाकपाल का कार्य भी करता है। उसे पोस्ट ऑफिस ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए अधिकृत किया हुआ है। जिसके लिए पोस्ट ऑफिस ने उसे एक पोस्ट ऑफिस मोबाइल दिया हुआ है जिसके माध्यम से सारा लेनदेन होता है। उसे मोबाइल का इस्तेमाल करने की ज्यादा जानकारी नहीं थी तो उसने अपने पड़ोसी संदीप शर्मा जो कि लॉकडॉउन की वजह से फ्री था और वह उसकी मदद करने दुकान आ जाता था। जिसने उसे कहा कि मोबाइल को इस्तेमाल करने में आपकी मदद कर दूंगा । उसने भरोसा करके उससे पोस्ट ऑफिस मोबाइल को चलाने में मदद लेता था ।
आरोपी ने अगस्त 2020 से अपने खाते में पोस्ट ऑफिस मोबाइल से फर्जी डिपोजिट करनी शुरू कर दी थी और उसके पैसे अपने मोबाईल एप्प से अपने व अपने दोस्तों के खातों में धोखाधड़ी करके डलवा देता था। उसे कम पैसे देकर पोस्ट ऑफिस एप्प में एंट्री ज्यादा की कर देता था। जो कैश उसके पास आता था वह हर रोज जमा करवा देता था । इसके बाद आरोपी संदीप शर्मा ने अपने दोस्त अनमोल को दुकान पर लगवा दिया तथा उसे भी सारी बात समझा दी। जो कि अनमोल भी संदीप से मिलीभगत करके आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर देता था। जो कि उसको इनके धोखाधड़ी की कोई जानकारी ना थी। पोस्ट ऑफिस वाले उसे लॉकडाउन के कारण हर रोज की ट्राजंक्शन की कोई डिटेल नहीं भेज रहे थे जबकि हर रोज भेजनी होती है।
जब वह डेली ट्राजंक्शन रिर्पोट बारे पता करने पोस्ट ऑफिस पहुंचा तो पोस्ट ऑफिस के अधिकारी ने उसे बताया कि ये स्टेटमैंट तो आप अपने पोस्ट ऑफिस मोबाइल से भी निकाल सकते है । जब उसने अपने मोबाईल में उपरोक्त स्टेटमैंट को चैक किया तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। आरोपियों ने आपस में मिलीभगत करके धोखाधड़ी करके पोस्ट ऑफिस के लगभग 20 लाख रूपये की रकम का गबन कर लिया है। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जाँच सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार को सौंपी गई ।
मामले की जांच बाद में साईबर अपराध अन्वेषण शाखा को सौंपी गई। 26 अगस्त 2021 को साईबर अपराध अन्वेषण शाखा के उप निरीक्षक सुनील दत्त की टीम ने रोहटी निवासी एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपिया के कब्जे से 05 हजार रुपये बरामद कर लिये । महिला आरोपिया को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था । 07 सितम्बर 2021 को मामले में आगामी जाँच करते हुए साईबर अपराध अन्वेषण शाखा के उप निरीक्षक सुनील दत्त, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, शमशेर सिंह की टीम ने मामले के एक और अन्य आरोपी सिदार्थ पुत्र शेर सिंह वासी रोहटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 15 हजार रुपये बरामद किये गये। जांच जारी है।