न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा अप्रैल-2021 के घोषित परिणाम से जो परीक्षार्थी असंतुष्ट थे या वे जो संतुष्ट थे किन्तु अंक सुधार करना चाहते थे, ऐसे परीक्षार्थियों की अंक सुधार परीक्षा का आयोजन 07 सितम्बर से 22 सितम्बर, 2021 तक करवाया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज शाम देखा जा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) अंक सुधार परीक्षा का परिणाम 48.52 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 270 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 131 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 139 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। इस परीक्षा में 238 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 120 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 50.42 रही तथा 32 प्रविष्ट छात्राओं मे से 11 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशत 34.38 रही। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) अंक सुधार परीक्षा का परिणाम 52.96 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1569 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 831 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 738 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1120 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 546 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.75 रही तथा 449 प्रविष्ट छात्राओं मे से 285 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 63.47 रही। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।