न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नवरात्रि महापर्व के दूसरे दिन मां भद्रकाली शक्तिपीठ में आज मंत्रोचारण के साथ मां ब्रह्मचारिणी जी की पूजा- अर्चना की गई । सर्वप्रथम आज दूसरे दिन मुख्य पुजारिन शिमला देवी ने मां भद्रकाली जी को गुड़हल का फूल चढ़ाया व मिठाई का भोग लगाया। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि शास्त्रानुसार मां ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह की शासक और भाग्य की दाता है, माता भक्तों के सभी कष्टों का निवारण करती हैं। आज सुबह मंगला आरती यशेन्द्र शर्मा परिवार द्वारा की गई । मंगला आरती में माता भ्रामचारिणी का ध्यान कर आवाहन किया गया । दोपहर को नवरात्रि अन्नपूर्णा व व्रत भंडारे का का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान मुनीश सिंगला और शैल ढुल हे । भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर में इसी प्रकार से 20 अक्तूबर तक भंडारे लगातार चलते रहेंगे । इसी के साथ विश्व शांति महायज्ञ में भी आज श्रद्धालुओं ने आहुति डाली । आज भारत सरकार में मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन की सीनियर अधिकारी संध्या ने भी मंदिर में दर्शन किये और पीठाध्यक्ष द्वारा उन्हें माँ की लाल चुनरी से आशीर्वाद दिया गया । शाम की भजन संध्या सचिन मदन एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत की गई । जिसमें उन्होंने मेला लगया दाती दा, मैं तेरे बिन रह नही सकता माँ इत्यादि भजन सुनाए । भजन संध्या और महाआरती में मुख्यातिथि श्री महेश वर्मा जी रहे । प्रतिदिन 505 ज्योतियों से माँ भद्रकाली जी की आरती भक्तों के द्वारा श्री देवीकूप पर की जाती है। इस मौके पर नरेंद्र वालिया,डॉ अन्नू पॉल शर्मा, निकुंज शर्मा, सतपाल पिपली, रामपाल लाठर, देवेंद्र गर्ग, हेमराज शर्मा, वंदना शर्मा , राजेश शर्मा, लवली शर्मा इत्यादि सेवक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे ।