पिछली के साथ-साथ सेक्टर-2, 29, 30, हरमन सिटी सहित अन्य क्षेत्रों को मिलेंगी नगर परिषद की तमाम सुविधाएं
विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार किया व्यक्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली गांव को नगर परिषद की सीमा में शामिल करने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने मोहर लगा दी है। राज्य सरकार के इस फैसले से पिपली और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब नगर परिषद की तमाम सुविधाओं का फायदा मिलेगा और पिपली तथा संबंधित सेक्टरों का विकास भी तेजी के साथ सम्भव हो पाएगा। अहम पहलू यह है कि विधायक सुभाष सुधा के प्रयासों से इस प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी मोहर लगाई है। विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को देर सायं दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि पिपली को नगर परिषद की सीमा में शामिल करने के प्रस्ताव पर मोहर लगाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और लोकल अर्बन मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का शहर वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
सरकार के इस फैसले से पिपली, सेक्टर-2, 29, 30, हरमन सिटी, सुशांत सिटी सहित अन्य सेक्टरों में रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। इन क्षेत्रों की साफ-सफाई के साथ-साथ विकास कार्यों को भी तेजी के साथ किया जा सकेगा। अब इन लोगों को आने वाले समय में अपने कार्यों को इधर-उधर या पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने की बजाए नगर परिषद थानेसर में सभी कार्य सम्भव हो पाएंगे। इस प्रस्ताव के बाद राज्य सरकार की तरफ से शीघ्र ही पिपली को नगर परिषद में शामिल करने की अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।
विधायक ने कहा कि पिपली में कुरुक्षेत्र का मुख्य प्रवेश द्वार है और पिपली में देवी लाल पार्क सहित मुख्य मार्ग भी पड़ते है। इसलिए पिपली में सफाई व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं हो पा रहे थे, अब नगर परिषद की तरफ से सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही पिपली को विकसित करने और यहां का सौंदर्यीकरण का कार्य भी सहजता से किया जा सकेगा। पिपली को नप सीमा में शामिल करने के लिए अधिकारियों द्वारा बकायदा नक्शा पहले ही तैयार कर लिया गया था और तमाम औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी। इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा ताकि दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कुरुक्षेत्र में प्रवेश करने पर अच्छा एहसास हो।