अब लुखी केंद्र पर हो सकेगी फसलों की खरीद
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गांव लुखी व आस-पास के दर्जनों गांव के लोगों को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बडी सौगात दी है। जो फसल खरीद केंद्र पिछले 40 वर्षों से बंद पडा था, उसे सिर्फ 11 दिनों में चालू करवा दिया गया है। अब लुखी स्थित फसल खरीद केंद्र में किसान अपनी फसलों को बेच सकेंगें। बता दें कि ग्रामीणों की इस मांग को जजपा के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा ने 28 सितंबर को उपमुख्यमंत्री को सौंपा था और 8 अक्टूबर को विभाग द्वारा फसल खरीद केंद्र को चालू करने का पत्र भी आ गया है। इसको लेकर किसान फसल खरीद केंद्र स्थल पर एकत्रित हुए और डा. जसविंद्र खैहरा का धन्यवाद किया व लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों के लिए खुशी की बात है कि लुखी में फसल खरीद केंद्र बनाया गया है। इससे हजारों किसानों को फायदा मिलेगा।
किसान हीरा सिंह और करनैल सिंह ने कहा कि यह नही है कि पहली बार सरकार के सामने यह मांग रखी है। इससे पहले भी अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा इस मांग को सरकारों के सामने रखा गया है। अनेकों सरकारें आईं और गई,लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की इस मांग को पूरा नही किया। कुछ दिन पहले उन्होने इस समस्या को जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा के सामने रखा था। डा. खैहरा ने इस मांग को उपमुख्यमंत्री के सामने रखा और दुष्यंत चौटाला ने सिर्फ 11 दिनों के अंतराल में ही उनकी मांग को पूरा कर दिया है।
किसान सुशील राणा व पूर्व सरपंच सतीश राणा ने कहा कि 40 साल से यह केंद्र बंद पड़ा था, लेकिन किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। लेकिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस क्षेत्र की जनता की आवाज को सुनते हुए सिर्फ 11 दिनों में ही इस समस्या से निजात दिलवाई है। सरपंच बलदेव सिंह और बल्ली राणा ने कहा कि पहले वे करीब 40 किलोमीटर दूर थानेसर अनाज मंडी में अपनी फसलों को लेकर जा रहे थे जिससे उनका समय खराब होता था व खर्च बढ रहा था। इस केंद्र के शुरु हो जाने से यहां के किसानों को बहुत फायदा मिलेगा। इस मौके पर अजमेर सिंह, नीरज शर्मा, बिट्टू संतोखपुरा, जरनैल, अनिल राणा, गुलजार सिंह व रणजीत गिल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।